Strachey के अपनी कब्र
में करवट
लेने का
कारण — १३६
साल पहले
Strachey ने हिंदुस्तान के लोगों और
तत्कालीन हिंदुस्तानी
शासकों कि
अपार भिन्नताओं
को
देखते हुए यह कभी सपने
में भी
नहीं सोचा
था कि
भारत कभी
European modern nation की तरह एक
राष्ट्र बन
सकता है
और वह
भी लोकतान्त्रिक
राष्ट्र!!!
Strachey १९वीं शताब्दी के
अंत में
भारत की
ब्रिटिश सरकार
में भिन्न-भिन्न पदों
पर रहे
और वह
Governor-General कि Council के सदस्य
भी बन
गए। उन्होंने
१८८८ में
यानि कि
१३६ साल
पहले, कैंब्रिज
में भारत
पर अपने
अनुभवों पर
आधारित कई
लेक्चर दिए।
इन लेक्चरस
को एक
किताब जिसका
नाम था
"India" के रूप में
प्रकाशित भी
किया गया।
यह किताब
उन अँग्रेज
युवाओं के
लिए काफी
शिक्षाप्रद थी जो भारत में
ब्रिटिश सरकार
के अंतर्गत
नौकरी करना
चाहते थे।
प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र
गुहा अपनी
किताब 'India after Gandhi' मैं लिखते
हैं:
In Strachey's view, the differences between the countries of
Europe were much smaller than those between the 'countries' of India. 'Scotland
is more like Spain than Bengal is like the Punjab.'... 'the first and most essential
thing to learn about india (is) — that there is not, and never was an India, or
even any country of India possessing, according to any European ideas, any sort
of unity, physical, political, social or religious.'
आज Strachey के आकलन
को सिरे
से नकारते
हुए हिंदुस्तान
ने एक
मजबूत लोकतंत्र
बन कर
विशव के
सामने अद्वित्य
उदहारण प्रस्तुत
किया है।
इसके लिए
आम आदमी
और सेना
का योगदान
बहुत महत्वपूर्ण
रहा है।
हालांकि आम
आदमी कभी-कभी कुछ
नेताओं की
स्वार्थ की
राजनीती को
नहीं पहचान
पाया, मगर
उसने ज़्यादातर
शांतिपूर्वक तरीके से सरकारों को
बदला है।
सेना ने
भी कभी-कभी देश
में उत्तपन
राजनितिक अस्थिरता
को राजनेताओं
को ही
सुलझाने दिया
और वह
अपनी barracks से निकल कर सत्ता
के गलियारों
में दाखिल
नहीं हुई।
LONG LIVE THE INDIA OF VIBRANT DEMOCRACY, PUBLIC
ACCOUNTABILITY AND INCLUSIVE GROWTH!!!
No comments:
Post a Comment